रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
मीरजापुर, 19 मई (हि.स.)। जिगना रेलवे स्टेशन से करीब पांच सौ मीटर पूरब, चौकठा गांव के सामने सोमवार सुबह रेलवे लाइन पर युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जीआरपी ने मृतक की पहचान भंवरूपुर-अजगना गांव निवासी लवकुश बिंद (22) पुत्र श्यामसुंदर के रूप में की। वह रविवार की शाम सात बजे से लापता था। सुबह करीब आठ बजे परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मां सीमा देवी ने हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगाया है। उन्होंने बताया कि पड़ोसी ने फोन कर लवकुश को गांव के बाहर एक बगीचे में बुलाया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। उन्होंने कहा कि पड़ोसी ने अपने बेटों और पत्नी के साथ मिलकर लवकुश की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मृतक की मां की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।