गर्भवती गाय चोरी कर की गौकशी, दो गिरफ्तार
हरिद्वार, 7 मार्च (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धडू में गर्भवती गाय को चोरी कर उसे काटने का मामला सामने आया है। गौकशी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। बजरंग दल तथा भाजपा नेताओं के पहुंचने पर एक महिला सहित छः लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शाम होते होते पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर के सिद्धडू गांव निवासी सुमन पत्नी सरवन कुमार ने रात में अपनी दो गाय और उनका एक बछड़ा अपने घेर में बांधा था। जब सुबह दूध निकालने के लिए आई तो वहां पर एक गाय को नहीं पाया। गाय को तलाशा गया तो ऐथल रोड के निकट एक खेत में गाय के अवशेष मिले जिसके सिर की पहचान चोरी हुई गाय के रुप में हुई।
सूचना मिलते ही भाजपा व बजरंगदल के वरिष्ठ नेता महेंद्र धीमान और अजय वर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि सिद्धडू गांव से गौकशी करने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर के आधार पर सोनी पत्नी नाजीम, अब्बास पुत्र शेर अली, नाजीम पुत्र दिलशाद, दिलशाद पुत्र सरीफ, हारुण पुत्र शौकत अली और नदीम पुत्र इरफान निवासीगण ग्राम सिधडू के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपितो में से नाजिम पुत्र दिलशाद व दिलशाद पुत्र शरीफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।