विंध्याचल क्षेत्र में दूषित पानी पीने से कई बीमार, दो की हालत गंभीर

मीरजापुर, 01 मार्च (हि.स.)। विंध्याचल नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार पड़ गए हैं। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद 17 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया जबकि अन्य लोगों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दो मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है।

बीमार होने वाले सभी लोग विंध्याचल थाना क्षेत्र के सदर बाजार, बलुआ घाट, चिकान टोला, रोडवेज बस स्टैंड और स्टेशन रोड के निवासी हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बीते एक हफ्ते से नल के पानी में गंदगी की शिकायत की जा रही थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

सीएचसी में भर्ती मरीजों में अभिषेक (17), सैफ (15), आयुष (16), आकाश (21), सुंदरम (19), आनंद (26), सुमन (22), दुर्गा (15), मानवी (10), अंतिमा (08), कीर्ति (18), सीता (35), रेहान (09), विशाल (26), पूनम (10) शामिल हैं। इनमें से बाबू (18) और दुर्गा (14) की हालत गंभीर होने पर उन्हें मंडलीय चिकित्सालय रेफर किया गया है।

सीएचसी प्रभारी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वायरल बुखार और दूषित पानी के कारण मरीजों की तबीयत बिगड़ी है। सभी का इलाज जारी है और गंभीर मरीजों को उच्च केंद्र पर रेफर किया गया है।

नगर पालिका ईओ जी लाल ने कहा कि ट्यूबवेल से लिए गए पानी की जांच में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। फिर भी, इतनी संख्या में लोगों का बीमार पड़ना जांच का विषय है।

जल निगम एक्सईएन अयाज खान के अनुसार, पाइपलाइन में लीकेज की जांच की जा रही है। मशीन चालू होते ही अगर कहीं लीकेज पाया जाता है तो उसे तुरंत बंद करवाया जाएगा। यह स्पष्ट नहीं है कि लोग किस कारण बीमार हुए हैं, इसकी जांच जारी है।

इलाके के लोगों में नगर पालिका और जल निगम की लापरवाही को लेकर गुस्सा है। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद दूषित पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया, जिससे यह स्थिति बनी। प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि और अधिक लोग बीमार न हों।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights