चकबंदी लेखपाल रविंद्र कुमार बने असिस्टेंट कमिश्नर

मीरजापुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। लालगंज तहसील में चकबंदी लेखपाल पद पर कार्यरत रविंद्र कुमार यादव ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई परीक्षा में सफलता प्राप्त कर असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पद पर चयनित होकर तहसील का गौरव बढ़ाया है।

रविंद्र कुमार यादव मूल रूप से जनपद जौनपुर के हैदरपुर गांव, पोस्ट सराय हरखू के निवासी हैं। वर्ष 2016 में उनका चयन चकबंदी लेखपाल पद पर हुआ था, जिसके बाद वे तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सेवाएं दे रहे थे। कड़ी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि निरंतर प्रयास से कोई भी सफलता संभव है।

उनकी इस उपलब्धि पर तहसील के समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी अशोक त्रिपाठी, चकबंदी अधिकारी गिरीश कुमार चौबे, प्रवीण कुमार सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी राजकुमार सिंह, देवेंद्र यादव तथा चकबंदी लेखपाल पद्माकर लाल, अमिताभ संजय यादव, कमलेश कुमार यादव, नागेंद्र बहादुर सिंह, दिलीप यादव, अनिल कुमार बृजलाल, परीक्षा सिंह आदि ने बधाई देकर उनका स्वागत किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights