कांग्रेस नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल काे करेंगे अमेठी का दाैरा
अमेठी, 27 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस नेता और अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी अपने एकदिवसीय दौरे पर आगामी 30 अप्रैल बुधवार को अमेठी जनपद पहुंचेंगे। वे यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और दोपहर बाद लखनऊ पहुंचेंगे और जहां से वे शाम को
दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
यह जानकारी रविवार काे अमेठी क्षेत्र के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने दी है। उन्हाेंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को दोपहर पौने 1 बजे अमेठी जनपद के मुंशीगंज स्थित इंडो रशियन राइफल प्राइवेट लिमिटेड गन फैक्टरी पहुंचेंगे। यहां वे ऑर्डिनेंस फैक्टरी का करीब 1 घंटे तक भ्रमण करेंगे। इसके उपरांत राहुल गांधी का मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के गेस्ट हाउस में 1 घंटे का रिजर्व कार्यक्रम है। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान वह लंच और विश्राम करेंगे। उन्हाेंने बताया कि राहुल गांधी दोपहर 2 बजकर 50 मिनट से लेकर 3 बजकर 50 मिनट तक संजय गांधी अस्पताल में रहेंगे। यहां वे ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ वह इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज की नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्हाेंने बताया कि इसके बाद राहुल गांधी 3 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ एयरपोर्ट के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे, जहां से वे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हाेंगे।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी वर्ष 2004 से लेकर 2019 तक अमेठी के सांसद रह चुके हैं। वर्ष 2019 से लेकर 2024 तक स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व किया था। लोकसभा का चुनाव हारने के बाद स्मृति ईरानी दोबारा अमेठी नहीं पहुंची। वर्ष के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के किशोरी लाल शर्मा के जीतने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अमेठी कार्यक्रम तय हुआ है।
—————