आयकर कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेता का प्रदर्शन

हरिद्वार, 16 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेसियों ने अपने नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को

सिविल लाइंस रूड़की स्थित आयकर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उल्टे सीधे हथकंडे अपना रही है।

प्रदर्शन के दौरान विधायक कलियर फुरकान अहमद ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए जिस प्रकार से ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है, वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ेगी।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि विपक्ष को कमजोर करने के लिए सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेगा।

इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी, भूषण त्यागी, सतीश कुमार, विकास सैनी, अनिल पुंडीर, सुशील कश्यप मीर हसन, शमशाद अहमद, हरविंदर सिंह, वीना आनन्दी, यास्मीन खान, अजय राठौर, रिजवान, गगनदीप, मुराद आदि लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights