उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को (यानी आज) अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जिले में सीएम योगी का दर्शन-पूजन और भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। योगी आदित्यनाथ 19 अगस्त को लगभग 11 बजे हेलीपैड राम कथा पार्क अयोध्या में पहुंचेंगे। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ साकेत वासी पूज्य महंत श्रीरामचन्द्र परमहंस दास जी महाराज की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शन-पूजन और मंदिर निर्माण के कार्यों की जांच पड़ताल भी करेंगे। इसके बाद सीएम योगी अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या जिले में लगभग 2 घंटे बिताने के बाद वापस लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। जिलाधिकारी नीतीश कुमार के मुताबिक मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।