रोहतक/सोनीपत। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार यानि आज रोहतक और सोनीपत का दौरा करेंगे। इस दौरान वह रोहतक में पदमश्री किशन दास और स्वर्गीय चौधरी चांदराम के स्टैचू का अनावरण करेंगे। वहीं प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। रोहतक के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम सोनीपत के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनीपत के खरखौदा में स्वर्गीय कुशल सिंह दहिया और स्वर्गीय ब्रिगेडियर होशियार सिंह दहिया के स्टेचू का अनावरण करेंगे। जबकि शाम को मुरथल में दीनबंधु चौधरी छोटू राम विश्वविद्यालय में 135 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण करेंगे।