बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के विस्तारीकरण का चित्रकूट से शुभारंभ करेंगे सीएम योगी : आर के सिंह पटेल

बांदा चित्रकूट के पूर्व सांसद ने लखनऊ पहुंच की सीएम योगी से मुलाकात

चित्रकूट,27 अप्रैल (हि.स)। धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पौराणिक भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के चंहुमुखी विकास में जुटे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित आवास पर रविवार काे बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने मुलाकात की। सांसद ने क्षेत्र के विकास पर सीएम से चर्चा की। साथ ही चित्रकूट के पर्यटन विकास के लिए सरकार के किए जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की। इस मुलाकात के बाद सांसद श्री पटेल ने बताया कि सीएम योगी जल्द चित्रकूट आकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के विस्तारीकरण एवं गंगा एक्सप्रेस वे लिंक एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लौटे बांदा चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने बताया कि सीएम योगी जल्द ही चित्रकूट के दौरे पर आयेंगे। इस दौरान सीएम पर्यटन विकास के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पूर्व सांसद ने सीएम से मुलाकात के दौरान बुंदेलखंड के समग्र विकास की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए रामवन मार्ग, मंदाकिनी के रामघाट व कामदगिरि परिक्रमा मार्ग के सुंदरीकरण, कर्वी बाईपास का निर्माण, बाल्मीकि आश्रम, तुलसी जन्मभूमि राजापुर के विकास के साथ साथ स्वस्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज एवं उच्च शिक्षा संस्थानों को खोलने तथा पर्यटन विकास संबंधी कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।

पूर्व सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री याेगी ने जल्द चित्रकूट आकर समग्र विकास के कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि सीएम योगी का कहना है कि चित्रकूट का पर्यटन विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है। इसके साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल और मूलभूत समस्याओं के जल्द निस्तारण, किसानो, व्यापारियों, छात्रों, मजदूरों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाना उनका लक्ष्य है। उन्हाेंने सीएम योगी से बांदा जिले में स्थापित लौह पुरुष सरदार पटेल, वीरांगना अवंती बाई, कालिंजर दुर्ग में वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा का लोकार्पण करने का अनुरोध किया। इस मुलाकात के दौरान जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights