सीएम ने वरिष्ठों को लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान वैन को दिखाई हरी झंडी

-स्वास्थ्य सेवाओं को दिल्ली के हर कोने तक पहुंचाने की दिशा में एक सशक्त कदम

नई दिल्ली, 3 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ जनों के लिए ‘आयुष्मान पंजीकरण वैन’ को आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र के मुनिरका से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और भाजपा विधायक अनिल शर्मा मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुनिरका से ‘आयुष्मान पंजीकरण वैन’ को हरी झंडी दिखाना एक संतोषजनक और गौरवपूर्ण क्षण है। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को दिल्ली के हर कोने तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सशक्त कदम है। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास” और “आयुष्मान भारत” जैसे जनकल्याणकारी विजनों को जमीन पर साकार करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के 70 दिन पूरे होने पर आज 70 मोबाइल वैन दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ जनों को वय वंदना कार्ड के लिए यहां से रवाना हो गई है।

उन्होंने कहा कि सभी 70 वैन 70 विधानसभा क्षेत्रों में 70 दिनों तक वय वंदना कार्ड के लिए पंजीकरण करेंगी। वय वंदना कार्ड बनाने के लिए 70 वर्ष की ऊपर के वरिष्ठ जनों बस अपना आधार कार्ड और मोबाइल लेकर इस वैन के पास आए। वैन में मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर तुरंत उनका पंजीकरण कर देंगे। यह आयुष्मान भारत योजना को सभी तक पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सरल योजना दुनिया के किसी भी देश में नहीं है। यह केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से ही सफल हो पाई। इस योजना का फायदा 70 वर्ष से ऊपर के गरीब वरिष्ठ जनों से लेकर बीएमडब्लू रखने वाले वरिष्ठ जनों को मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 28 अप्रैल को दिल्ली के वरिष्ठ जनों को वय वंदना योजना (वीवीवाई) कार्ड वितरित करके शुरू की थी। इस योजना के तहत सबसे पहला कार्ड राम सिंह नेगी, दूसरा वेद सिंह और तीसरा राजेन्द्र कुमार समेत कई लोगों को दिया गया। योजना के तहत दिल्ली के 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ जनों को 10 लाख रुपये का निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार देश में कही भी मिलेगा।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights