आज 27 जून को अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस (International MSME Day) है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम लोक भवन सभागार में 12 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री छोटे उद्यमियों को MSME क्षेत्र में बैंकों से 20 हजार करोड़ के लोन का वितरण करेंगे। साथ ही भारतीय पैकेजिंग संस्थान के साथ एमओयू और जीआई पंजीकरण प्रमाण पत्रों का भी वितरण होगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें सीएम द्वारा कई बड़ी घोषणाएं की जाएगी। छोटे उद्यमियों को बैंकों के जरिए 20 हजार करोड़ रुपये के लोन का वितरण करेंगे। इसमें प्रदेश के 11 उत्पादों को भौगोलिक संकेतांक (जीआई टैग) देना भी शामिल है। इसके अलावा समारोह में अलीगढ़, कानपुर देहात और सहारनपुर में प्लेज स्कीम के तहत पार्कों की स्थापना का ऐलान भी किया जाएगा। छोटे उद्यमियों के प्रोडक्ट की शानदार एवं आकर्षक पैकेजिंग के लिए भारतीय पैकेजिंग संस्थान के साथ एक एमओयू होगा।  जिसके तहत एमएसएमई सेक्टर के उद्यमियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। मंगलवार को प्रयागराज के मंदरी भगवत में गोबर बायोगैस प्लांट का लोकार्पण भी होगा।

इसके बाद सीएम योगी आज कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। आज शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। जिसमें फील्ड के सभी अधिकारी मौजूद होंगे। इस बैठक में कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आज “मेरा बूथ सबसे मज़बूत” कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इसमें पुरे देश भर से कार्यकर्ता जुड़ेंगे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights