नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जून को नोएडा आएंगे। आगमन पर उनके स्वागत के लिए नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। प्राधिकरण के सिविल, विद्युत, उद्यान समेत सभी विभागों के कर्मचारी रात-दिन शहर को सजाने व संवारने में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री पर्थला चौराहे पर निर्मित सिग्नेचर फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री सुबह सबसे पहले सेक्टर-33ए स्थित शिल्पहाट के करीब स्थित पार्क में हैलीकॉप्टर से उतरेंगे। वहां से वे पहले सेक्टर-10 स्थित एक निजी कार्यक्रम में जाएंगे। वहां करीब 45 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से नोएडा स्टेडियम पहुंचेंगे। वहां पर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां पर किसानों व बिल्डर्स-बॉयर्स के मुददों पर विभिन्न संगठनों से वार्ता करेंगे। इससे पहले वे ग्रेटर नोएडा में एक निजी कंपनी का उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सड़क, रास्ते, पार्क, लाइटों, फव्वारों आदि को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं, जगह-जगह रंग-बिरंगी लाइटों को लगाया जा रहा है। नोएडा के प्रवेश द्वारों को भी सुसज्जित किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी गुरुवार को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री के होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में किसानों, बिल्डर्स व बायर्स के प्रतिनिधियों तथा भाजपा नेताओं से वार्ता भी करेंगे।