उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया मंच ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। नगरा थाने के प्रभारी अतुल कुमार मिश्र ने गुरुवार को बताया कि थानाक्षेत्र के नवाबगंज गांव के रहने वाले वाल्मीकि यादव की तहरीर पर उसी गांव के रहने वाले विवेक यादव व ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ संचालक के विरुद्ध बुधवार रात एक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ में तीन दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लखनऊ में एक चीनी रेस्तरां के मालिक और फूड डिलीवरी एग्रीगेटर के एक कर्मचारी पर शहर के आशियाना इलाके में एक शाकाहारी परिवार को कथित तौर पर मांसाहारी भोजन पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त डीसीपी (पूर्व) सैयद अब्बास अली ने दर्ज शिकायत पर कहा, “एफआईआर आईपीसी 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से) के तहत दर्ज की गई थी और मामले की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अवैध रूप से पार्क किए गए ई-रिक्शा को हटा रहे एक यातायात पुलिस उपनिरीक्षक की एक महिला ई-रिक्शा चालक ने कथित तौर पर चप्पलों से पिटाई कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना इंदिरापुरम के छिजारसी गांव तटबंध रोड कट के पास की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।