मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने धनतेरस, भाई दूज व छठ पूजा को देखते हुए पूरे प्रदेश को 15 नवंबर तक कटौती मुक्त अनवरत बिजली सप्लाई देने का आदेश जारी किया है। बिजली सप्लाई में कोई व्यवधान न पड़े इसके लिए पावर कारपोरेशन तथा सहयोगी वितरण डिस्कॉमों ने व्यापक तैयारियां की हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के मुताबिक, कारपोरेशन स्तर पर पूर्व निर्धारित विद्युत मांग के अनुसार विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही, उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए सभी वितरण निगमों में कंट्रोल रूम सक्रिय किए गए हैं, जहां उपभोक्ता अपनी विद्युत समस्याओं की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
कारपोरेशन मुख्यालय पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से वरिष्ठ अधिकारी प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर-1912 पर भी लोग सम्पर्क कर सकते हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 1912 पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।