नैमिषारण्य पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चक्रतीर्थ ललिता देवी मंदिर के साथ और मंदिरों पर पूजन-अर्चन की। झाड़ू लगाकर स्वच्छता की साधना का संदेश भी दिया। उन्होंने तीर्थ को फिर से विश्वविख्यात बनाने के लिए डबल इंजन सरकार के प्रयास और सफाई कर्मियों को न्यूनतम वेतन की गारंटी देने की बात कही।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सफाई कर्मचारियों को न्यूनतन वेतन की गारंटी देगी। सीएम योगी का कहना है कि इस बाबत एक समिति का गठन कर दिया गया है। रविवार को सीएम योगी ने कहा कि महात्मा गांधी को स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से स्वच्छांजलि दी जा रही है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि हमें यह संकल्प लेना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को जनांदोलन के रूप में आगे बढ़ाएं। इसके बाद उन्होंने कहा कि स्वेच्छा कर्मियों को सम्मान मिलना चाहिए। सफाई कर्मचारी को न्यूनतम वेतन की गारंटी सरकार देगी। हमने इसके लिए एक कमेटी गठित की है।