लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान से पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। गाजीपुर में पीएम की इस जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पीएम मोदी एक नई पहचान दिलाने के लिए आए है। पीएम मोदी जब भी यहां आए उन्होंने गाजीपुर को सौगत दी।
पीएम मोदी ने कहा देश एक बार फिर उन्हें ही चुनेगा, जिन्होंने लोक-आस्था को सम्मान दिया, अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ दिया। देश मोदी जी को ही चुनेगा।
सीएम योगी ने कहा देश में भावनाएं हैं देश में पांच चरणों का चुनाव संपन्न् हो चुका है आज छठें चरण का चुनाव चल रहा है। सीएम योगी बोले चारों ओर एक ही नारा है अबकी बार चार सौ पार और फिर से मोदी सरकार।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा चार सौ सीटों पर चुनाव लड़ने की हिम्मत भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा हमने बदलते हुए भारत को देखा, हमने मोदी जी के नेतृत्व में बदलते भारत को देखा।
2014 से लेकर 2024 तक हमने बदलते भारत को देखा है। सीएम योगी ने कहा आज भारत में पटाखा भी फटता है तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का पूरी दुनिया में मान बढ़ाया है।