निकाय चुनाव के मद्देनजर सहारनपुर पुलिस-प्रशासन ने पूर्व विधायक इमरान मसूद को पांच लाख रुपये कीमत के मुचलकों में पाबंद किया है। दो दिन पहले ट्रैफिक पुलिस ने इमरान मसूद पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। बिना हेलमेट बाइक की राइडिंग करने पर यह कार्रवाई की गई थी। इमरान मसूद का बिना हेलमेट बाइक चलाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद सहारनपुर ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की थी।
अब शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने थाना कुतुबशेर पुलिस की चलानी रिपोर्ट के आधार पर पूर्व विधायक इमरान मसूद को मुचलकों में पाबंद किया गया है। पुलिस की आम बोलचाल वाली भाषा में इसे निरोधात्मक कार्यवाही कहते हैं। इस कार्रवाई में किसी भी व्यक्ति को पाबंद कर दिया जाता है। मसलन इस कार्रवाई के बाद इमरान मसूद अगर किसी तरह का कोई विवाद करते हैं या विवाद का कारण बनते हैं तो उन्हे पांच लाख रुपये की जमानत राशि भरनी होगी। निरोधात्मक कार्यवाही में निरुद्ध करते हुए अदालत ने 24 अप्रैल को इमरान मसूद को न्यायालय में तलब भी किया है।
पूर्व विधायक इमरान मसूद की भाभी खदीजा मसूद बसपा के टिकट पर सहारनपुर में मेयर का चुनाव लड़ रही हैं। खदीजा मसूद पूर्व मंत्री काजी रशीद मसूद के बेटे शादान मसूद की पत्नी हैं। खदीजा को टिकट मिलने के बाद सहारनपुर में अब त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। भाजपा और समाजवादी पार्टी के साथ-साथ बसपा के साथ सीधी फाइट हो गई है। कांग्रेस भी चुनाव मैदान में उतरी है और इस त्रिकोणीय मुकबाले की दुहाई देते हुए अपनी जीत के ख्वाब देख रही है।
24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां जनता रोड पर एमएस कॉलेज के मैदान में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अजय सिंह को वोट दिए जाने की अपील करेंगे। 24 तारीख को ही अब नगर मजिस्ट्रेट ने इमरान मसूद को न्यायालय में प्रस्तुत होने के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार इमरान मशहूर पूर्व में कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। ऐसे में चुनावी माहौल में कोई नया विवाद उत्पन्न ना हो इसी को देखते हुए यह कार्रवाई आवश्यक थी।