हूटर लगी गाड़ी चलाने पर हुआ चालान
हरिद्वार, 06 मई (हि.स.)। वीआईपी
बनने के चक्कर में बिना नम्बर प्लेट, ब्लैक फ़िल्म एंव हुटर लगाकर चलना कार चालक को भारी पड़ गया। कानपुर उत्तर प्रदेश केे निवासी उक्त कार चालक का ड्राइविंग लाइसेंस यातायात पुलिस हरिद्वार ने जब्त कर जुर्माना वसूल किया।
मंगलवार को चंडी चौक पर चेकिंग के दौरान एक वाहन बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म रुकवाया गया। चेक करने पर पाया गया कि वाहन में अवैध रूप से एक हूटर भी लगा था।
पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र मेहरा ने बताया कि चेसिस नंबर के आधार पर वाहन का नंबर वैरीफाइड कर उक्त वाहन का चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फ़िल्म एंव अवैध रूप से हुटर लगाकर चलने पर भविष्य के लिए चेतावनी दी गईl उक्त कार कानपुर निवासी महेश कुमार वर्मा के नाम रजिस्टर्ड है, जबकि रोहित वर्मा उसे चला रहा था।