BSF में भारत से बांग्लादेश तस्करी कर ले जा रहे अमेरिकी डॉलर के बंडल को पकड़ तस्करों की कोशिश को विफल कर दिया। तस्कर भारत से बांग्लादेश तस्करी कर बड़ी कीमत के अमेरिकी डॉलर ले जा रहे थे।
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बांग्लादेश से सटी सीमा पर BSF के जवानों को तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए जब पेट्रोलिंग पार्टी का बॉर्डर के नजदीक पहुँची तो वहाँ 1, लाख 66 हज़ार की क़ीमत के अमरीकी डॉलर तस्कर बांग्लादेश ले जाने की साज़िश कर रहे थे। BSF ने इस साज़िश को नाकाम कर दिया। जब्त किए गए 1, 66, हज़ार अमेरिकी डॉलर की क़ीमत भारतीय रुपया में क़रीब 1,39,01,101 रुपये बतायी जा रही है।
अमेरिकी डॉलर चार बंडल में छिपाकर तस्कर बांग्लादेश सीमा की ओर भेजने की तैयारी कर रहे थे। पकड़े गए 1,66,000 US डॉलर को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है ।और उसकी आगे की छानबीन इंटेलिजेंस एजेंसियां और कस्टम विभाग करेगा। BSF के आइजी एक आर्या ने तस्करी रोकने वाले पेट्रोलिंग पार्टी की तारीफ़ की है। आर्या ने बताया कि सीमा पर इस तरह की किसी भी साज़िश को नाकाम करने के लिए BSF कटिबद्ध है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights