नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने नारको टेरेरिज्म की एक और कोशिश नाकाम करते हुए पंजाब से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से मादक पदार्थ गिराने आए ड्रोन को गुरुवार को मार गिराया। ड्रोन के साथ प्लास्टिक के पैकेट में बंधी दो किलो हेरोइन के साथ 170 ग्राम अफीम भी बरामद हुई है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के अमृतसर जिले के सीमावर्ती गांव धनोएकलां में गुरुवार को आथी रात बाद करीब ढाई बजे सीमा प्रहरियों ने सीमा पार से ड्रोन के आने की आवाज सुनी और त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्रोन की आवाज की दिशा में फायरिंग कर दी। इसी दौरान शुरू किए गए तलाशी अभियान में गांव के एक खेत में मार गिराया गया काले रंग का क्वाडकॉप्टर (डीजेआई मेटाराइस 300 आरटीके) बरामद हो गया। पास ही लोहे की रिंग से बांधे गए प्लास्टिक के चार पैकेट भी मिल गए। दो पैकेट में करीब दो किलो हेरोइन व दो अन्य पैकेट में 170 ग्राम अफीम बंधी हुई थी। बरामदगी के बाद तस्करों के स्थानीय सम्पर्क सूत्रों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब से सटी सीमा से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी की नित नई वारदातें सामने आ रही है। बीएसएफ के जवानों ने कई ड्रोन मार गिराए हैं, लेकिन सीमा पार बैठे तस्कर लगातार मादक पदार्थ भेजने से नहीं चूक रहे। पंजाब पुलिस व बीएसएफ के अधिकारियों ने सीमावर्ती इलाकों के कई मादक पदार्थ तस्करों को भी दबोचा है, ताकि नैक्सस को तोड़ा जा सके, लेकिन औसतन हर हफ्ते सीमा पार से मादक पदार्थ भेजे जाने की वारदातें सामने आ रही हैं।