लोनी से भाजपा के विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने अपनी ही सरकार में चीफ सेक्रेट्री से लेकर गाजियाबाद पुलिस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है, जिसमें गाजियाबाद के कमिश्नर अजय मिश्रा से लेकर गाजियाबाद की पुलिस और चीफ सेक्रेट्री पर सरकार को बदनाम करने और खुलेआम शहर में लूट और पीड़ितों से रुपए लेकर काम करने जैसे आरोप लगाए गए हैं।
नन्द किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि पीड़ितों को फंसाने और जबरन जेल भेजने का कार्य करने जैसे आरोप के साथ उन्होंने कहा कि हम चीफ सेक्रेट्री के इस्तीफे की मांग करते हैं। बीते दिन पहले लोनी के अंकुर विहार में पुलिस की एक रिश्वत वाली वीडियो वायरल हुई थी। गुर्जर ने कहा कि पुलिस अपनी मनमानी करते हुए बीजेपी नेताओं को टारगेट करके जबरन फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेज रही है।
भाजपा विधायक ने कहा कि शहर में लूट, महिला छेड़छाड़ और गाय का कटान पुलिस के संरक्षण में किए जाने जैसे आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबूत के साथ बात की जाएगी।