ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के भारतीय जनता पार्टी चीफ बांदी संजय पर तीखा हमला किया है। दरअसल संजय बांदी ने कहा कि वह तेलंगाना ओल्ड सिटी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। इसी पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्हें चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए।

दरअसल 2020 में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बांदी संजय ने कहा था कि टीआरएस और ओवैसी हैदराबाद के निकाय चुनाव रोहिंग्या, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी वोटर्स के जरिए जीतने की कोशिश कर रही है। जीएचएमसी चुनाव को बिना पाक, अफगान और रोहिंग्या वोटर्स के कराना चाहिए। हम ओल्ड सिटी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे और चुनाव में जीत दर्ज करेंगे।

बांदी संजय के उसी बयान का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि वो कहते हैं कि ओल्ड सिटी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे, अगर हिम्मत है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करो। इसके साथ ही ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह पर भी तीखा हमला बोला।

जिस तरह से शाह ने कहा था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री और ओवैसी के बीच समझौता है। शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि आपको क्यों दर्द हो रहा है कि अगर स्टेयरिंग मेरे हाथ में है। करोड़ रुपए मंदिर के लिए पास हुए और वो कहते हैं कि स्टेयरिंग मेरे हाथ में है। अगर स्टेयरिंग मेरे हाथ में है तो आपको क्यों दर्ज महसूस हो रहा।

इससे पहले 23 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि जिस सरकार का स्टेयरिंग मजलिस के हाथ में हो वह कभी भी तेलंगाना को नहीं चला सकती है। हम मजलिस से डरते नहीं हैं, बीआरएस के लिए मजलिस मजबूरी है भाजपा के लिए नहीं। तेलंगाना की सरकार को लोगों के लिए काम करना चाहिए ना कि ओवैसी के लिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights