देशभर में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र INDIA बनाम NDA की सियासत गरमाई हुई है। भाजपा नेताओं का राजद नेताओं पर ज़ुबानी हमला जारी है, वही राजद नेताओं के निशाने पर भाजपा है। इसी क्रम में आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात की है।

चुनावी माहौल में निरहुआ और लालू प्रसाद यादव के मुलाक़ात पर चर्चा तेज़ हो गई है। वहीं संभावनाओं की सियासत को हवा मिल गई है। सियासी गलियारों में क्या चर्चा हो रही है, इसकी बात आगे करेंगे। अभी आपको बताते हैं कि सासंद निरहुआ ने लालू यादव से मुलाक़ात कर क्या ट्वीट किया।

भोजपुरी अभिनेता सहा भाजपा सांसद निरहुआ ने लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसकी तस्वीर खुद उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा कि ‘आज भोजपुरिया समाज के अभिभावक, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी के आशिर्वाद लेवे के साथ ही उहा के स्वास्थ्य लाभ के जानकारी भईल ह। मा0 लालू जी के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद हमनी के ई पहिला मुलाकात रहल ह। हमनी भोजपुरी के लेकर खूब चर्चा कइली।’

निरहुआ की लालू यादव से आशीर्वाद लेते तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। वहीं सियासी गलियारों में यह भी चर्चा तेज़ है कि सांसद निरहुआ ने लालू प्रसाद यादव को भोजपुरिया समाज का अभिभावक कहा है। इसका मतलब निरहुआ राजद के साथ भी सियासी पारी खेल सकते हैं।

चुनावी माहौल में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो जाता है। सांसद निरहुआ को मुलाक़ात ही करनी थी तो लालू प्रसाद यादव के अस्पताल से आने के बाद ही मिल लेते। अब चुनावी माहौल बन चुका है, लालू प्रसाद यादव किंग मेकर की भूमिका निभाते रहे हैं। इसलिए हो सकता है कि निरहुआ पलटी मारते हुए भाजपा को झटका दें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights