बुढ़ाना(दीपक राठी)। कस्बे में शुक्रवार रात चोरों ने इंडियन बैंक की मिनी शाखा से तीन लाख 21 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
क्षेत्र के गांव बड़ौदा निवासी संदीप उजलायन की कस्बे में कांधला रोड पर तहसील के पास एक दुकान है। दुकान में इंडियन बैंक की मिनी शाखा है। संदीप ने बताया कि रोजाना की तरह वह शुक्रवार शाम शटर का ताला बंद घर चले गए थे। रात को शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोरों ने मिनी ब्रांच में रखी तीन लाख 21 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली। सुबह घटना का पता चलने पर संदीप ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीओ विनय गौतम और इंस्पेक्टर ब्रिजेश शर्मा ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित और आस पास के दुकानदारों से पूछताछ की। पुलिस आस पास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में लगी है। सीओ विनय गौतम ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।