अयोध्या के 26 विभागों पर 38.12 लाख पौधे रोपने की जिम्मेदारी

– ग्राम्य विकास और वन विभाग के जिम्मे 13-13 लाख से अधिक पौधे रोपने का जिम्मा

– औषधीय व फलदार पौधों की होगी सर्वाधिक संख्या

अयोध्या, 19 मई (हि.स.)। प्रदेश की योगी सरकार पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापक पौधरोपण अभियान शुरू करने जा रही है। अयोध्या में इस अभियान के तहत 26 विभागों को 38.12 लाख पौधे रोपने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य हरियाली बढ़ाकर वायु प्रदूषण को कम करना और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना है। ग्राम्य विकास और वन विभाग को इस अभियान में सबसे बड़ी भूमिका दी गई है, जिनके जिम्मे 13-13 लाख से अधिक पौधे रोपने का लक्ष्य है।

इस अभियान में औषधीय और फलदार पौधों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय समुदायों को आर्थिक लाभ भी मिले। नीम, आंवला, तुलसी, पीपल और आम जैसे पौधों की संख्या सर्वाधिक होगी, जो न केवल वायु को शुद्ध करेंगे, बल्कि औषधीय गुणों और फलों के माध्यम से लोगों के लिए उपयोगी साबित होंगे। इसके अलावा, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से पौधरोपण पर जोर दिया जा रहा है, ताकि हर क्षेत्र में हरियाली का विस्तार हो। हालांकि अभी पौधरोपण की तिथि सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा हैं कि बारिश के मौसम में कराए जाने की संभावना है।

स्थानीय नागरिकों से भी अपील

अयोध्या धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। इस अभियान से शहर की सुंदरता और पर्यावरणीय गुणवत्ता में वृद्धि होगी। योगी सरकार ने स्थानीय प्रशासन, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। पौधों की देखभाल और उनके संरक्षण के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की नींव भी रखेगा।

जानिए, कौन विभाग कितने पौधे रोपेगा

विभाग-लक्ष्य

ग्राम्य विकास विभाग- 1378000

राजस्व विभाग- 115000

पंचायती राज विभाग – 139000

आवास विकास विभाग – 6000

औद्योगिक विकास – 7000

नगर विकास – 23000

लोक निर्माण विभाग – 13000

सिंचाई एवं जल संस्थान – 13000

कृषि विभाग – 276000

पशुपालन विभाग – 7000

सहकारिता विभाग – 6160

उद्योग विभाग – 10000

विद्युत विभाग – 5040

माध्यमिक शिक्षा – 8000

बेसिक शिक्षा – 14000

प्राविधिक शिक्षा – 5000

उच्च शिक्षा – 19000

श्रम विभाग – 3200

स्वास्थ्य विभाग – 10000

परिवहन विभाग – 3000

रेलवे विभाग – 12000

रक्षा विभाग – 6000

उद्यान विभाग – 169000

पुलिस विभाग – 7280

पर्यावरण विभाग – 248000

वन एंव वन्य जीव विभाग – 1310000

कुल योग-3812680

कार्यदायी संस्था हुई नामित

उपायुक्त स्वत:रोजगार महेंद्र देव की तरफ से समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कि महात्मा गांधी नरेगा एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मध्य कन्वर्जेंस के अंतर्गत क्लस्टर लेवल फेडरेशन को कार्यदायी संस्था नामित किया गया हैं।यूपीएसआरएलएम की जिला मिशन प्रबंधक सरिता वर्मा ने बताया कि कार्यदायी संस्था पौधरोपण, नर्सरी स्थापना व व्यक्तिगत लाभार्थियों की 20 प्रतिशत भूमि पर सामान्य व फलदार पौधे रोपने का कार्य कराएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights