मीटर लगने के विरोध में एक्सईएन से मिले बिजली विभाग के पेंशनर्स

मुरादाबाद, 05 अप्रैल (हि.स.)। बिजली विभाग के कर्मचारियों व पेंशनर्स के आवासों पर मीटर लगाए जाने का विरोध जारी है। पुराना आरटीओ स्थित विद्युत परीक्षण खंड प्रथम (ग्रामीण) कार्यालय में शनिवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने मीटर परीक्षण के अधिशासी अभियंता के सामने अपनी बात रखी।

पेंशनर्स के आवासों पर मीटर लगाए जाने व विद्युत व्यवस्था के निजीकरण का पुरजोर विरोध किया। अधिशासी अभियंता लोकेश गौतम ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह उनकी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगे। वार्ता की अध्यक्षता प्रवीण कुमार व संजय चन्ना ने की। इस मौके पर एसएस यादव, जितेंद्र गौड़, मनोज भारद्वाज, एसपी सिंह, पीके कपूर, सुशील कुमार गुप्ता, सुभाष शर्मा, सचिन भारद्वाज, अजीत शर्मा, आरडी पाठक, एसके सेन गुप्ता, विमल कांत आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights