प्लास्टिक सिटी का नाम अटल औद्योगिक पार्क हो
प्लास्टिक सिटी में अब हर तरह के उद्योग लगाने की शासन की मंजूरी से उद्यमियाें में खुशी
औरैया, 15 मई (हि.स.)। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री से जिले के औद्योगिक विस्तार के लिए महत्वपूर्ण प्लास्टिक सिटी में सड़क, सुरक्षा सुविधाओं के विस्तार के साथ इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किए जाने की मांग की गई है। यूपीसीडा की ओर से 331.58 एकड़
जमीन पर प्लास्टिक सिटी विकसित की जा रही है।
कानपुर में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की ओर से आयोजित उद्यमी समाधान दिवस में दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से मिले। उन्हाेंने इस दाैरान प्लास्टिक सिटी में अपेक्षित सुविधाओं व संस्थागत विकास की ओर मंत्री का ध्यानाकर्षण करते हुए एक ज्ञापन साैंपा।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र दिबियापुर में शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्लास्टिक सिटी को विकसित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। पूर्व में यहां केवल प्लास्टिक आधारित उद्योगों को लगाने की बाध्यता थी। लेकिन अब सरकार ने प्लास्टिक सिटी में हर प्रकार के उद्योग स्थापित करने की छूट प्रदान कर दी है। ऐसे में प्लास्टिक सिटी का नाम बदलकर ‘अटल औद्योगिक पार्क’ किया जाना ज्यादा सार्थक होगा।साथ ही इस औद्योगिक पार्क को धरातल पर उतारने के लिए यहां संस्थागत ढांचे का विकास तेजी से कराए जाने के साथ उद्योग लगाने के लिए आवंटियों को दी गई समय सीमा का विस्तार किया जाना भी उद्यमियों की ओर से अपेक्षित है।
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस संबंध में दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जाने की बात कही है, ताकि शासन की मंशानुरूप इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास और तेजी से बढ़ सके।
—————