पुलिस अलर्ट,रुड़की छावनी क्षेत्र से पकड़ा गया एक संदिग्ध
हरिद्वार, 07 मई (हि.स.)। पाकिस्तान पर की गई स्ट्राइक के बाद संपूर्ण उत्तराखंड में सेना व पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। एसएसपी प्रर्मेद्र डोबाल के निर्देश पर हर की पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व चार धाम यात्रा पंजीकरण केंद्र सहित सभी प्रमुख स्थानों पर चेकिंग अभियान जारी है। इसी बीच रुड़की छावनी परिसर में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
रुड़की छावनी परिसर में सैन्यकर्मियों ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। पूछताछ में सैन्यकर्मियों को संदिग्ध कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद सैन्यकर्मियों ने संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि संदिग्ध बिहार का रहने वाला है। उसके सैन्य क्षेत्र में घुसने की क्या वजह रही है, इसकी जांच चल रही है।
सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि छावनी परिसर में एक संदिग्ध को सैन्यकर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। जांच जारी है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।