विज्ञापन की इंडस्ट्री में दिग्गज कहे जाने वाले सिलवस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया है। सिल्वस्टर को अमूल गर्ल अभियान के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने ही अमूल गर्ल को 1960 में बनाया था। अमूल की ओर से सिल्वस्टर के निधन की जानकारी दी गई है।
गुजरात को ऑपरेटिव, मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने बताया कि आपको बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि श्री सिल्वस्तर दाकुन्हा का मंगलवार की रात मुंबई में निधन हो गया।
बता दें कि सिल्वस्टर ने अमूल के अटरली बटरली अभियान की शुरुआथ की थी। 1966 में उन्होंने अमूल गर्ल को बनाया था, जोकि आज भी जारी है। अमूल गर्ल के एड्स को अपने खास विज्ञापन के लिए काफी पसंद किया जाता है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी सिल्वस्टर के निधन पर दुख जाहिर किया है। जयराम रमेश ने कहा कि आइकोनिक लीटर वी कूरियन ने उनकी जबरदस्त प्रतिभा को पहचान दी थी।
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी सिल्वस्टर डा कून्हा को याद करते हुए उन्हें विज्ञापन का दिग्गज बताया। उन्होंने अमूल गर्ल के एड को शेयर करते हुए सिल्वस्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की।