अभिनेता मुकुल देव के निधन पर फिल्मी सितारों ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। अभिनेता मुकुल देव के निधन से फिल्म जगत शोक में है। बुधवार देर रात 54 साल की उम्र में मुकुल देव का निधन हो गया। बॉलीवुड के कई सितारो ने उन्हें याद करते हुए दुख जताया है।
अभिनेता अजय देवगन ने मुकुल देव के निधन पर दुख जताते हुए अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा “अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। मुकुल यह बहुत जल्दी और अचानक है। तुम मुश्किल वक्त को भी अपने तरीके से आसान बना देते थे। ओम शांति।”
अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुकुल देव के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, “मैं पूरी तरह सदमे में हूं और दुखी हूं। मुकुल बहुत जल्दी चले गए। इस कठिन समय में ईश्वर उनके परिवार को ताकत दे।”
टीवी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया पर लिखा “मुझे यकीन नही हो रहा।”
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने मुकुल देव को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी फोटो को इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
अभिनेता सोनू सूद ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा कि वे एक रत्न थे। उनकी हमेशा याद आएगी। अभिनेता राजपाल यादव ने भी मुकुल देव के निधन पर दुख जताया है।
अभिनेता मनोज बाजपायी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर पोस्ट में लिखा, “मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। मुकुल एक भाई की तरह थे। एक कलाकार जिनके अंदर गजब का जुनून था। बहुत जल्दी बहुत कम उम्र में चले गए।”
अभिनेता विंदू दारा सिंह ने भी मुकुल देव के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, “तुम्हारे साथ बिताया गया समय हमेशा संजो कर रखा जाएगा और ‘सन ऑफ सरदार 2’ तुम्हारा आखिरी काम होगा। जहां आप लोगों को खुश करेंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे।”
फिल्म समीक्षक तरूण आदर्श ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “मुकुल देव को अपने करियर की शुरुआत में दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला।”
—————