कुमाऊं विवि के कृतिका साह, दिव्या बोरा व डॉ. अलंकार महतोलिया के नाम जुड़ी उपलब्धि

नैनीताल, 25 फ़रवरी (हि.स.)। कुमाऊं विवि के छात्र-शिक्षक लगातार सफलताएं प्राप्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में कुमाऊं विवि की पूर्व छात्रा कृतिका साह ने भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा आयोजित कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। नैनीताल के विलायत कॉटेज मल्लीताल निवासी कृतिका के पिता संजय साह कूर्मांचल बैंक में कार्यरत हैं, जबकि माता लता साह गृहिणी हैं। कृतिका की इस सफलता पर साह-चौधरी समाज नैनीताल के अध्यक्ष सुरेश साह, सचिव सुरेश चौधरी, हितेश साह, शैलेन्द्र चौधरी, मोहित साह, मयंक साह, शैलेंद्र साह, मनोज साह, बिमल साह, भारती साह, हर्षित साह, प्रगति साह, राजेश साह, सभासद मनोज साह जगाती समेत कई लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

दिव्या बोरा ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण की

नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के वाणिज्य विभाग के एमकॉम अंतिम सेमेस्टर की छात्रा दिव्या बोरा ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की है। दिव्या की इस उपलब्धि पर संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. निधि वर्मा साह, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. तेजप्रकाश, डॉ. पूजा जोशी पालीवाल व कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त किया तथा बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के 101वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में अलंकार महतोलिया को पीएचडी उपाधि

नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल में सहायक प्रोफेसर (संविदा) के रूप में कार्यरत डॉ. अलंकार महतोलिया को दिल्ली विश्वविद्यालय के 101वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उनका शोध ‘हिंदुस्तानी रागों में अंतःसंबंध के विविध आधारः एक विश्लेषणात्मक अध्ययन’ विषय पर केंद्रित था, जिसे प्रो. अनुपम महाजन के मार्गदर्शन में पूरा किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू, डॉ. दीपक, डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. गगन होती, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. रवि जोशी, डॉ. संध्या, डॉ. लक्ष्मी धस्माना सहित उनके सहकर्मियों, परिवार और शिष्यों ने हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights