उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी जमकर कहर बरपा रही है। कई लोग इस भीषण गर्मी में अपनी जान गंवा चुके हैं। ताजा मामला गाजियाबाद का है। जहां भीषण गर्मी से बचने के लिए कार का एसी चलाकर सीट पर सो रहे एक शख्स की जान चली गई। बंद कार में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कार मालिक के पहुंचने के बाद इस बारे में जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने उसे मृत बताया।
बता दें कि ये घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के प्रहलाद गढ़ी इलाके की है। जहां बीते सोमवार (17 जून) को एक कार चालक का शव कार के अंदर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि कार चालक गर्मी से बचने के लिए एसी चलाकर कार के अंदर ही सो गया था। मौत की वजह दम घुटना बताई जा रही है। उसके शव को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार, कार का पेट्रोल खत्म हो गया था। ऐसे में चालक की मौत के बाद आशंका जताई जा रही है कि कार के अंदर दम घुटने से उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
जानकारी के मुताबिक, कार चालक की उम्र 36 वर्ष थी और उसका नाम कल्लू है। मृतक कल्लू मूल रूप से हमीरपुर जिले का रहने वाला था और बीते करीब डेढ़ महीने से कृष्णा विहार निवासी अमलेश कुमार पांडेय की कैब वैगनआर कार चला रहा था। कार मालिक अमलेश ने बताया कि कल्लू प्रहलाद गढ़ी की रेड लाइट के पास कार का एसी चलाकर उसी के अंदर सो गया था। सुबह जब कल्लू ने फोन रिसीव नहीं किया तो वो GPS की मदद से कार की लोकेशन तक पहुंचे। वहां पहुंचकर कल्लू को जगाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं उठा, जिस पर कार का शीशा तोड़कर लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला। उसे अस्पताल भी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।