नई दिल्ली। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर विपक्षी एकता को तोड़ने का बहाना ढूंढने का आरोप लगाया और कहा कि पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में उनके जाने या न जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। पूर्व सांसद ने एक वीडियो संदेश में यह भी कहा कि पटना में राजनेताओं और देश की चिंता करने वालों की बैठक है, वहां ‘सौदेबाजों’ की बैठक नहीं हो रही है।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित ने यह बयान उस समय दिया है आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा कि अगर कांग्रेस ने दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का वादा नहीं किया तो सत्तारूढ़ दल शुक्रवार को पटना में होने वाली बैठक से बाहर चली जाएगी।
दीक्षित ने कहा, ‘‘केजरीवाल जी, आपको (बैठक में) कोई मिस नहीं करेगा। आप जाए न जाएं कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमलोग पहले से जानते थे कि विपक्ष की एकता को तोड़ने और इसमें न जाने के लिए आप सिर्फ बहाने ढूंढ रहे थे। आपको ऊपर से हुक्म आ गया होगा कि बैठक में नहीं जाना है।” उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ यह नेताओं और देश की चिंता करने वालों की बैठक है, सौदेबाजों की बैठक नहीं है। राजनीतिक सौदेबाजी की आपको (केजरीवाल) आदत होगी, कांग्रेस को इसकी आदत नहीं है।”