आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को पिछले वर्ष 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। इनकी जमानत अर्जी को अभी तक कई बार नकारा जा चुका है। संजय सिंह की जमानत अर्जी पर बुधवार, 07 फरवरी को दिल्ली हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा। हाईकोर्ट के फैसले के बाद यह तय हो जाएगा कि आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू होने से पहले जेल से बाहर निकल पाएंगे या नहीं। आम आदमी पार्टी (आप) के एक अन्य दिग्गज नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी निरस्त आबकारी नीति मामले में जेल में बंद हैं।
दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेताओं के ठिकानों पर लगातार ईडी की छापेमारी जारी है। आप के राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता के आवास पर भी रेड डाली गई थी। आप के कई बड़े नेताओं के घर पर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की।
बता दें कि जेल में बंद आम आदमी पार्टी के एक और दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल चुकी है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने शीर्ष अदालत में जल्द सुनवाई की गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अर्जी को स्वीकार करते हुए जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को राहत देते हुए कस्टडी में रहते हुए बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी है।