दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री तीर्थ योजना की ही तरह हरियाणा में भी भारतीय जनता पार्टी की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए।

भाजपा सरकार के इस ऐलान पर आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि हम पहले से यह योजना चला रहे हैं, ऐसे में अगर कोई तकलीफ आए तो केजरीवाल जी से मदद ले लीजिएगा।

आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि ‘सुपारी’ जितनी पार्टी की नकल करती ‘दुनिया की सबसे बड़ी’ पार्टी। “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी। इस योजना के तहत केजरीवाल सरकार दिल्ली के 75,000 से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुकी हैं।

खट्टर साहब, कुछ तकलीफ सामने आए तो केजरीवाल जी से मदद ले लीजियेगा। केजरीवाल को गाली देने वाले भी, केजरीवाल के दिखाए रास्ते पर चलने लगे हैं

बता दे कि मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना की ऐलान करते हुए कहा कि अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए प्रदेश सरकार रेलवे यात्रा मुफ़्त करवाएगी। इसके लिए हमने 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ बनाई है, निश्चित रूप से आपको इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights