कानपुर में उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा एक दिवसीय मंडल स्तरीय सेमिनार का आयोजन
कानपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। कानपुर में सोमवार को उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा बर्रा बाईपास स्थित दिव्यांशी गार्डन में एक दिवसीय मंडल स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल के विभिन्न जिलों से प्रजापति समाज के कारीगरों ने भाग लिया। इस सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि उ.प्र. राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य रंजना शुक्ला उपस्थित रहीं।
—————