चार ट्रकों में लदा 800 कुंतल गेहूं पकड़ा
मुरादाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिला विपणन विभाग की टीम ने मंगलवार काे थाना पाकबड़ा क्षेत्र में घेराबंदी कर चार ट्रकों में लदा 800 कुंतल गेहूं पकड़ा। आरोप है कि आरोपित ट्रक चालक गेहूं को जिले से बाहर बेचने के लिए जा रहे थे।
जिला विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा ने बताया कि इस मामले में अवैध संचरण के तहत कार्रवाई की जाएगी। मंडी समिति की तरफ से भी जांच कर अलग से कार्रवाई करने की संस्तुति की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से देर रात्रि से सुबह तक जगह-जगह गेहूं के अवैध संचरण को रोकने के लिए टीमें तैनात की गई हैं।