उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में महिला की मिली सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति और मृतका के ननदोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महिला रामपुर सिविल लाइन थाने महिला कांस्टेबल के पद तैनात थी। वह अवकाश पर चल रही थी। 15/ 10/ 204 को महिला के पति ने सिविल लाइंस थाने पर गुमशुदगी की एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने गहना से जांच पड़ताल की तो पता चला कि महिला की हत्या उसके पति ने अपने जीजा के साथ मिल कर उसकी हत्या की कर दी।

बताया जा रहा है कि महिला की हत्या प्रेम प्रसंग के वजह से हुई है। पति ने महिला को कई बार इस बात को लेकर समझाने का प्रयास किया था, लेकिन महिला ने अपने प्रेमी को छोड़ना नहीं चाहती थी जिस वजह से पति ने उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसके शव को छिपाने के उद्देश्य से कटघर थाने में फेंक दिया गया था। घटना में प्रयोग की गई कार और अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है जो साक्ष्य निकल कर प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई  की जाएगी।

रामपुर जिले से सटे जिले में मुरादाबाद में महिला की हत्या कर उसके शव को आरोपियों ने फेंक दिया था उसके बाद मौके से फरार हो गए थे। उधर,  गुमशुदा महिली सिपही की तलाश कर रही थी इसी बीच मुरादाबाद में अज्ञात महिला शव मुरादाबाद मिला। पुलिस ने महिला की शिनाख्त कराई तो लापता महिला कांस्टेबल रिंकी के रूप में पहचान हुई।

सिविल लाइंस में तैनात पुलिस सिपाही सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर की गई तो आरोपी टूट गया। पति सोनू कुमार द्वारा प्रेम प्रसंग की आशंका के चलते अपने बहनोई ब्रजपाल उर्फ बंटी पुत्र समरपाल नि0 जमालुद्दीनपुर थाना चांदपुर, बिजनौर के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से नदी में फेंक दिया था।

रामपुर में तैनात सिपाही रिंकी की मां ने अपने दामाद पर ही हत्या की पहले ही आशंका जताई थी। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

सिविल लाइन थाने में तैनात महिला सिपाही रिंकी का सिर कटा शव मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के जंगल में मिला था। पुलिस ने शव को विधिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या गला काट कर किए जाने की पुष्टि हुई थी। फिलहाल पुलिस ने महिला के पति और उसके जीजी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त कार, चाकू को बरामद कर लिया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटा है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights