यूपी में 69,000 शिक्षक भर्ती के मामले में अभ्यर्थियों ने आज यानि कि मंगलवार को मंत्री अनुप्रिया पटेल के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान धरना दे रही युवती बेहोश हो गई, जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।
अभ्यर्थी क्या बोले?
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने आज मंगलवार को सुबह अपना दल एस पार्टी कार्यालय का भी घेराव किया। अभ्यर्थी हाईकोर्ट लखनऊ के डबल बेंच से दिए गए फैसले का पालन किए जाने की मांग को लेकर मंत्री के घर के सामने धरने पर बैठे। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी यहां लगातार नारेबाजी कर रहें हैं। इस दौरान यहां मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।