मेरठ के सदर भैंसाली ग्राउंड स्थित श्रीराम लीला भवन में केशव माधव सेना संस्थान के तत्वावधान में 6 से 12 जुलाई तक किया जा रहा है। विश्व प्रसिद्ध व्यास अनिरुद्धाचार्य जी महाराज कथा का वाचन करेंगे। भावप्रेमी भक्तगण कथा में आकर स्वामी जी से कथा श्रवण कर सकते हैं। सदर भैंसाली मैदान मे कथा का आयोजन होगा।

13 जुलाई तक होगा कथा का आयोजन
आयोजक राजेश सिंघल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध व्यास अनिरुद्धाचार्य जी महाराज कथा का वाचन करेंगे। कथा के लिए 6 जुलाई को वेस्टर्न रोड स्थित अन्नपूर्णा मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का समय दोपहर 2.30बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। पूजन में राजेश अग्रवाल, सुमित सिंघल, नरेंद्र सिंघल, विपिन अग्रवाल, मुकेश, परमात्मा, बीना देवी का सहयोग रहेगा। 7 जुलाई को भगवान के विराट स्वरूप का वर्णन एवं ध्रुव चरित्र की कथा का प्रसंग सुनाया जाएगा। 13 जुलाई को पूर्णाहुति व भंडारा होगा। भक्तजन अनिरुद्धार्चा जी के मुखारविंद से कथा का श्रवण कर सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights