आजमगढ़: जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही 50 वर्षीय व्यक्ति ने उसकी बेटी को 30 मार्च की शाम को टॉफी का लालच देकर गांव के खेतों में ले गया। वहां उसने उसकी मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची की तबीयत बिगड़ी तो उसने उसे दवा खिला दी। जब वह घर पहुंची तो उसने अपनी आपबीती सुनाई।
मामले में पहले तो गांव के लोग सुलह समझौते में जुटे रहे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पीड़िता की मां ने रविवार की शाम को रौनापार थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष रौनापार विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि घटना शनिवार की है। रविवार की शाम को इसकी सूचना मिली। पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।