वेस्ट यूपी का कुख्यात माफिया और 5 लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर चर्चा में हैं। बद्दो के सोशल मीडिया अकाउंट से एक नई पोस्ट डाली गई है। इस पोस्ट को भी बद्दो ने यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल के खिलाफ डाली है। बता दें कि पहले भी बद्दो के सोशल मीडिया अकाउंट से पूर्व डीजीपी के खिलाफ कई पोस्ट की गई हैं। हाल ही में यूपी पुलिस ने बद्दो पर ढाई लाख से पांच लाख रुपए का इनाम कर दिया है। बद्दो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव है। लेकिन मेरठ पुलिस की पकड़ से दूर है।
सोशल मीडिया पर बदन संधु के नाम से चल रहे इंस्टग्राम पेज पर यह पोस्ट शेयर की गई है। जिसमें चेताया गया है कि पूर्व डीजीपी बे-नस्ल दोस्त और रिश्तेदारों को फोन में महंगे सॉफ्टवेयर डालकर गिफ्ट कर रहे हैं ताकि वह लोग बदन सिंह बद्दो से बात करें और पूर्व डीजीपी उस तक पहुंच सके। पूर्व डीजीपी के खिलाफ बदन सिंह बद्दो इससे पहले भी पोस्ट कर चुका है। फरारी के दौरान जिस तरीके से लगातार ऐसी पोस्ट की जा रही है, वह पुलिस के लिए कड़ी चुनौती है। 12 जनवरी 2023 को भी ऐसी पोस्ट डाली गई थी।
आई-फोन 13प्रो मैक्स 512जीबी, कीमत 1,35000 रुपये है। पूर्व डीजीपी बृजलाल ने इसमें ट्रेकिंग सॉफ्टवेयर और एप डलवाकर मेरे बे-नस्ल के दोस्त और रिश्तेदारों को दिए। उन लोगों को यह फोन दिए गए, जिन पर शक है कि यह बदन सिंह से बात करते हैं। इनको मालूम है कि वह कहां है। इन फोन के जरिए वह सब बात पता करते रहें और बदन सिंह को इन फोन के जरिए से मार गिराया जाए। एक फोन और सॉफ्टवेयर की कीमत लगाई जाए तो वह करीब ढाई से तीन लाख रुपये होगी। बृजलाल का लाखों रुपया खर्चा आ चुका है, पर बृजलाल को पिछले एक डेढ़ साल से इसमें कोई कामयाबी नहीं मिली। बृजलाल दोबारा लाखों खर्च कर 14प्रो मैक्स देने की तैयारी कर रहा है क्योंकि बृजलाल को मुझे मारने के लिए सबसे बड़ी उम्मीद बे-नस्ल के दोस्त और रिश्तेदार हैं, उन पर टिकी हुई है…।
टीपीनगर के बैरीपुरा का बदन सिंह बद्दो आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। पूर्वांचल की जेल से 28 मार्च 2019 को वह गाजियाबाद कोर्ट में पेशी पर आया था। इसी दौरान मेरठ में दिल्ली रोड स्थित एक होटल में पुलिसकर्मियों को शराब पिलाकर वह फरार हो गया था। इसके बाद से उसकी लोकेशन विदेश में आ रही है। पहले उस पर ढाई लाख का इनाम था। मई 2023 में पांच लाख रुपया इनाम हो गया।