बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपनी चमत्कारी शक्तियों और भविष्य जानने के दावों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनके मानने वालों का दावा है कि बागेश्वर धाम में जाकर अर्जी लगाने से बाबा बागेश्वर भविष्य के बारे में बताते हैं। वहीं उनके आलोचकों का कहना है कि ये लोगों को धर्म के नाम पर बेवकूफ बना रहे हैं।
भविष्य जानने की शक्तियों को लेकर बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अक्सर चुनौती मिलते रहती है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक फेडरेशन ऑफ इंडियन रेशनलिस्ट एसोसिएशन (FIRA) के अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र नायक ने भी धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम बाबा को एक चुनौती देने की घोषणा की है।
उनका कहना है कि बागेश्वर धाम बाबा ने अपने दरबार में अगर उनके लाए हुए पांच लोगों के बारे में सही जानकारी बता दी तो वह 10 लाख रुपये देंगे। रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में 11 से 15 जून के बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा करने और दरबार लगाने जा रहे हैं।
ऐसे में FIRA के अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र नायक ने कहा, ”बागेश्वर धाम बाबा इन दिनों एक गॉडमैन और चमत्कारी पुरुष जैसे हो गए हैं। इनकी वेबसाइट इनको लेकर कई तरह के अलौकिक शक्तियों और चमत्कारी शक्तियों का दावा करती है। इनका कहना है कि ये एक सुपर ह्यूमन हैं।”
प्रोफेसर नरेंद्र नायक आगे कहते हैं, ”काफी युवा होने के बावजूद, उन्होंने (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) अपने कार्यक्रमों में आने वालों के नाम और इतिहास बताने जैसी अलौकिक शक्तियों का दावा किया है। उन्होंने सभी प्रकार की बीमारियों के रोगियों का इलाज करने का भी दावा किया है और वह हिंदुत्व के प्रबल प्रवर्तक भी बने हुए हैं।”
प्रोफेसर नरेंद्र नायक ने कहा, ”चूंकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दावा कर रहे हैं कि वह जून में बेंगलुरु आ रहे हैं। 11 से 15 जून के बीच उनके कार्यक्रम हैं। जब वह दौरे पर आऐंगे तो हम उनकी (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ) शक्तियों की परीक्षा लेना चाहेंगे। हालांकि हमें पता है कि ये एक धार्मिक कार्यक्रम होगा। और ये उनके और उन लोगों के बीच का मामला है जो इस कार्यक्रम में जाएंगे। लेकिन फिर भी हम उनकी तथाकथित शक्तियों का परीक्षण करना चाहते हैं। हम देखना चाहते हैं कि उनकी भविष्य बताने वाले दावे में कितनी सच्चाई है। हम देखना चाहते हैं कि वह कैसे बीमारियों को ठीक करते हैं और भविष्यवाणी करते हैं।”
प्रो नायक ने कहा, ”हम उनके सामने पांच लोगों को लेकर जाएंगे। हम चाहते हैं कि वह उन पांच व्यक्तियों के बारे में सही जानकारी दें। वो उन पांच लोगों के बारे में जो भी जानकारी देंगे, वह सीलबंद लिफाफे में होगा जिसे सत्र शुरू होने से पहले खोला जाएगा। हमारे द्वारा चुने गए व्यक्ति के भविष्य, उनको क्या बीमारी है, बीमारी का निदान, उनका बताना होगा।।”
प्रो नायक ने कहा, ”अगर बाबा बागेश्वर हमारी चुनौती को पास कर लेते हैं तो मैं उन्हें या उनके द्वारा निर्दिष्ट किसी भी संगठन को 10 लाख रुपये देने की पेशकश करता हूं। ये चुनौती सिर्फ और सिर्फ उनकी दैवीय शक्तियों के प्रमाण को जांचने के लिए है…। इसमें बहस, चर्चा या धार्मिक प्रवचन नहीं किया जाएगा। यह उनकी तथाकथित अलौकिक शक्तियों के लिए एक चुनौती है। इसमें किसी भी तरह का धार्मिक या राजनीतिक मुद्दों पर बहस नहीं होगा।”
बता दें कि फिलहाल इसपर बागेश्वर धाम या पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।