नोएडा जिले में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुई पांच लग्जरी कारें, देसी तमंचा, टीवी, इनवर्टर, बैटरी आदि बरामद की है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि बीती रात को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 27 के पास से पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया गिरफ्तार बदमाशों के नाम विनोद, आदेश, करन जाट, प्यारेलाल तथा इंद्राज है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की हुई पांच लग्जरी कारें बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने वाहन चोरी की दर्जनों वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। डीसीपी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने कार के अलावा चोरी का टीवी, इनवर्टर, बैटरी और एक देसी तमंचा भी बरामद किया है।