सीकर के रलावता टोल बूथ पर मंगलवार देर रात 45 रुपए के टोल के लिए कार सवार स्टूडेंट्स ने टोलकर्मी पर फायरिंग कर दी। घटना में गोली टोलकर्मी के सीने को चीरती हुई निकल गई। जिसे गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने 35 मिनट में ही चला के पास आरोपियों को दबोच लिया। पांच आरोपियों में एक युवती भी शामिल है। जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि हरियाणा के रोहतक निवासी अमन पुत्र रविंद्र, सुमित पुत्र कृष्ण व स्नेहा तथा सोनीपत निवासी रवि पुत्र शमशेर व हिसार निवासी सोनू पुत्र राजवीर कार में खाटूश्यामजी दर्शन के लिए पहुंचे थे। जहां से लौटते समय वे रात करीब सवा तीन बजे रलावता टोल नाके पर पहुंचे। यहांं टोलकर्मियों के टोल के 45 रुपए मांगने पर वे उनसे उलझ गए और फायरिंग कर फरार हो गए।
इस घटना में सीने में गोली लगने पर टोलकर्मी ललित को तत्काल ही सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर रेफर किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि पांचो आरोपी रोहतक की जाट कॉलेज के फाइनल ईयर के विद्यार्थी हैं। जिन्होंने खाटूश्यामजी से लौटते समय खाटू टोलवेज पर भी झगड़ा किया था।