भारत-नेपाल का संबंध बेटी-रोटी का रहा है। दोनों देश एक-दूसरे के पड़ोसी होने के साथ-साथ और भी कई कारणों से एक-दूसरे के बेहद करीब है। भारत भी कई विषम परिस्थितियों पर नेपाल की मदद करता रहा है। इन दोनों के रिश्तों को और ऊंचाई देने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ भारत आ रहे हैं। वह अगले हफ्ते भारत आएंगे। प्रधानमंत्री के रूप में पुष्प दहल प्रचंड की यह चौथी भारत यात्रा है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम प्रचंड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। चार दिनों की यात्रा पर आ रहे पीएम प्रचंड भारत के कई शहरों का दौरा भी करेंगे।
31 मई से 3 जून तक भारत में रहेंगे नेपाल के पीएम
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया है। वह 31 मई से 3 जून तक भारत में होंगे। अपनी भारत यात्रा के दौरान नेपाल पीएम मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर में भी जाएंगे। इस दौरान एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी पीएम प्रचंड दहल के साथ होगी। इस दौरान दोनों नेताओं – पीएम प्रचंड और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षी मुद्दों पर खास चर्चा होगी।
नेपाल-इंडिया समिट में हिस्सा लेंगे पीएम प्रचंड
पीएम प्रचंड भारत यात्रा के दौरान दिल्ली में नेपाल-इंडिया बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगे। बिजनेस समिट को फेडरेशन ऑफ नेपाली चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स (FNCCI) और कॉन्फिडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) की अगुवाई में आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि अपनी यात्रा के दौरान पीएम प्रचंड भारत में रह रहे नेपाली नागरिकों से भी मुलाकात करेंगे।
भारत यात्रा के दौरान पीएम पुष्प दहल प्रचंड की भारत की तरफ से अन्य प्रतिनिधियों के साथ भी बैठकें होंगी। नायबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के तहत दोनों देशों में उच्च स्तरीय कई मुद्दों पर बात होगी। नेपाली पीएम की 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी।
द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों नेता एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद दोनों नेता साथ में लंच करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार 3 जून को नेपाल लौटने से पहले वह उज्जैन और इंदौर भी जाएंगे।