साल 2002 में कन्नड़ फिल्म ‘मेकअप’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली लैला खान को आखिरकार इंसाफ मिल गया है। बोल्ड सीन से रातोंरात सेंसेशन बनी लैला खान की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा सुना दी गई है।
बताते चलें कि लैला खान के लाखों दीवाने थे। अपने बोल्ड सीन्स से उन्होंने तहलका मचाकर रख दिया था। राजेश खन्ना संग फिल्म के सीन्स ने लोगों के दिलों में लैला की एक खास जगह बनाई थी। मगर फिर लैला की जिंदगी में भूचाल आ गया।
8 फरवरी का दिन था, जब परिवार के सभी लोग बारबेक्यू कर रहे थे। इसके बाद कमरे में जाने से पहले उन्होंने डांस किया। मगर कुछ ही देर के बाद लैला की मां शेहलीना के साथ किसी की तीखी नोकझोंक होने लगी। नोकझोंक के बाद किसी ने उनके सिर पर वार कर दिया।
लैला की मां गंभीर रूप से घायल हो गई और फिर तुरंत उनकी मौत भी हो गई। चीखों की आवाज सुनकर लैला समेत घर के अन्य लोग नीचे आए और फिर लैला की मां के सिर पर वार करने वाले शख्स ने फार्महाऊस के चौकीदार के साथ मिलकर सबकी हत्या कर दी। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि लैला खान का सौतेला बाप था।