IMD (भारत मौसम विभाग) ने गुरुवार को एक पूर्वानुमान जारी किया। जिसमें एक चक्रवाती तूफान के 3 दिसंबर को बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर आने की आशंका जताई गई है। फोरकास्ट के अनुसार 3 दिसंबर को 50-60 किमी की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना है। वहीं, 5 दिसंबर तक हवाओं की गति 90-100 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है। हालांकि, इसे लेकर तटीय इलाकों में भी कोई चेतावनी नहीं जारी की है।
3 दिसंबर को इन जिलों में येलो अलर्ट
वहीं दूसरी ओर IMD लखनऊ ने अपने पूर्वानुमान में यूपी के 18 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है। जिसमें बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर, अमेठी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, मऊ, चन्दौली, संतरबिदासनगर शामिल है। ऐसे में घने कोहरे में निकलते हुए सावधानी बरतनी आवश्यक है।
वहीं दूसरी ओर IMD लखनऊ ने अपने पूर्वानुमान में यूपी के 18 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है। जिसमें बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर, अमेठी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, मऊ, चन्दौली, संतरबिदासनगर शामिल है। ऐसे में घने कोहरे में निकलते हुए सावधानी बरतनी आवश्यक है।