उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज सुबह पुलिस एनकाउंटर हुआ, जिसमें 25 हजार के इनामी डूडा कॉलोनी रतनपुर निवासी अनमोल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, कपली मोड़ के पास पनकी पुलिस से बदमाश का आमना सामना हुआ। बदमाश ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई और बदमाश के पैर में लग गई। इससे वह वहीं घायल होकर गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है।

दरअसल, पनकी के शताब्दी नगर निवासी अनुज तिवारी बांके बिहारी के नाम से घर के नीचे ज्वेलरी शॉप चलाते हैं। 8 अगस्त 2024 की रात को बदमाशों ने दुकान का शटर काटकर दो किलो दो किलो चांदी के जेवरात। इसके साथ ही, लाखों रुपए के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए।
पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पनकी, नजीराबाद, नौबस्ता समेत विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। जो पहले भी लूट के मामले में कई बार जेल जा चुका है। साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई में आरोपित कुछ समय पहले ही जेल से छूटा है। आरोपित की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वही घटना में शामिल आरोपित सुमित कुमार को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights