भारत और इंग्लैंड के बीच यहां विश्व कप अभ्यास मैच लगातार बारिश के कारण धुल गया।
शनिवार दोपहर मैच शुरु होने से थोड़ी देर पहले ही बारिश शुरु हो गयी जिसके कारण टॉस होने में देरी हुई लेकिन शाम में अंपायरों ने खराब मौसम के कारण स्थानीय समयानुसार छह बजे से पहले मैच रद्द करने का फैसला किया।
सभी 10 टीमें पांच अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के ग्रुप चरण से पहले दो-दो अभ्यास मैच खेलेंगी।
विश्व कप के शुरुआती मैच में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा।
इंग्लैंड की टीम अपने पहले अभ्यास मैच से एक दिन पहले ही भारत आयी है और वह दो अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच के लिए गुवाहाटी में ही रहेगी।
वहीं भारतीय टीम तीन अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच के लिए तिरुवअनंतपुरम जायेगी।